जंगल में पड़ा मिला 200 किलो पास्ता! देखकर भड़की महिला ने शेयर की फोटोज, खड़ी की नगर निगम की खटिया!

इंसानी आबादी इतनी ज्यादा बढ़ती जा रही है कि इंसानों के पास खाने के संसाधन कम होते जा रहे हैं. जब खाना कम होने लगता है तो भुखमरी बढ़ती है. आज के वक्त में गरीबों को पर्याप्त भोजन नहीं नसीब हो रहा है, वहीं बहुत से लोग खाने की बर्बादी करने से बाज नहीं आते हैं. हाल ही में अमेरिका के एक शहर में ऐसी ही बर्बादी देखने को मिली. यहां एक महिला की नजर जंगल में पड़े पास्ता के ढेर पर गई तो उसने सोशल मीडिया पर तस्वीरें (200 kg pasta dumped in USA) शेयर कर शहर के नगर निगम की खटिया खड़ी कर दी. बस फिर क्या था, आनन-फानन में सफाईकर्मी वहां पहुंच गए.

Leave a Comment