पॉटी डोनेट कर बन सकते हैं लखपति! इस देश ने निकाला ऑफर, एक बार के बदले में दे रहा 70 हजार रुपए

जबसे कोरोना आया है, तबसे लोगों ने पैसे कमाने के कई नए तरीके ढूंढ लिए. इस दौरान कई नए किस्म के जॉब भी देखने को मिले. कोई कंपनी सोने के बदले पैसे देती नजर आई तो किसी को खर्राटे लेने के बदले पैसे मिले. मैट्रेस कंपनियां अपने गद्दे की टेस्टिंग के लिए लोगों को पैसे दे रही थी तो कोई अन्य कंपनी किसी अन्य कारण से. लेकिन अब होंग कोंग यूनिवर्सिटी लोगों को उनके पॉटी के बदले पैसे दे रही है. यूनिवर्सिटी लोगों की पॉटी में ख़ास चीज ढूंढ रही है.

हम और आप हर दिन पॉटी कर उसे फ्लश कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने अमीर बनने के जरिये को फ्लश कर दे रहे हैं? आपको लग रहा होगा कि हम मजाक कर रहे हैं लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. होंग-कोंग यूनिवर्सिटी आपको पॉटी के बदले 72 हजार रुपए ऑफर कर रहा है. यूनिवर्सिटी लोगों के पॉटी को ख़ास वजह से खरीद रहा है. ऐसे में अगर आप पॉटी के बदले पैसे कमाना चाहते हैं तो इस यूनिवर्सिटी में भेज दें.

अच्छे बैक्टेरिया की तलाश
होंग कोंग यूनिवर्सिटी लोगों के एक बार की पॉटी के बदले करीब 72 हजार रुपए दे रही है. नहीं हम मजाक नहीं कर रहे. ये यूनिवर्सिटी स्टूल डोनर्स की तलाश कर रही है. जितना ज्यादा पॉटी का वजन होगा, उतना ज्यादा पैसा आपको दिया जाएगा. इन स्टूल डोनर्स के पॉटी में साइंटिस्ट्स गुड बैक्टेरिया की तलाश कर रहे हैं. इन्हें अच्छे से एग्जामिन किया जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा बैक्टेरिया कलेक्ट करने के लिए यूनिवर्सिटी लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्टूल देने की रिक्वेस्ट की है.

कई बीमारियों के इलाज को ढूंढ पाना होगा संभव

स्वस्थ लोगों से की अपील
यूनिवर्सिटी ने स्वस्थ्य लोगों से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा पॉटी जमा कर उनकी मदद करें. यूनिवर्सिटी को इससे कई बीमारियों के इलाज की उम्मीद है. इसमें पेट में जलन से लेकर ऑटोइम्यून तक की खोज जाएगी. इन बैक्टेरिया को जांच के बाद इंसान के पेट में डालकर बीमारियों के ट्रीटमेंट की शुरुआत की जाएगी. एक्सपर्ट्स के मुताबिक़,कई लोग स्वस्थ्य लगते हैं लेकिन उनके पेट में कई बीमारियां पलती है. इनके ट्रीटमेंट के लिए ही ये ख़ास प्लान शुरू किया गया है.

Leave a Comment