आपने बहुत से लोगों को ये दावा करते सुना होगा कि वो मरे हुए लोगों से बात कर सकते हैं. इन दावों में कितनी सच्चाई है, ये तो वही जानते हैं. न्यूज18 हिन्दी इन दावों के सही होने की पुष्टि नहीं करता है. पर इन दिनों अमेरिका की एक महिला फिर से इन्हीं दावों की वजह से चर्चा में है. बस फर्क इतना है कि वो मरे हुए इंसानों से नहीं, बल्कि जानवरों (Woman talk to dead animals) से बात करने का दावा करती है.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के मेन (Maine, USA) में रहने वाली 51 साल की डेनियल मैकिनन (Danielle Mackinnon) का दावा है कि वो मरे हुए जानवरों की आत्माओं (Talking to spirits of animals) से बातें कर सकती हैं. वो डेनियल से संपर्क करते हैं. उनके परिवार और दोस्तों ने इस दावे का कभी विश्वास नहीं किया. उन्हें इस बात का पता तब लगा जब उनके पालतू कुत्ते बेला की तबीयत खराब हुई थी. वो एक लैब्राडोर था. उस वक्त डेनियल ने एक ऐसे व्यक्ति से बात की जो जानवरों का भविष्य बताता था और उनसे बातें करता था. उसने बेला और उनके पति केविन को ये सही-सही बता दिया था कि कुत्ते का पेट खराब है.