12 साल प्रेग्नेंट रही ये महिला, आधे दर्जन बच्चों की है मां! फिर से परिवार बढ़ाने की कर रही प्लानिंग

 

किसी भी कपल के माता-पिता बनने का एहसास बेहद खास होता है. जब मां अपने बच्चे को पहली बार अपने सीने से लगाती है और जब एक पिता अपने बच्चे को गोद में लेता है तो वो उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल बन जाता है. पर महिला होने के तौर पर मां की जिंदगी चुनौतियों से भरी होती है. यही कारण है कि आजकल औरतें 1-2 से ज्यादा बच्चे पैदा करना नहीं चाहतीं. पर अमेरिका की एक महिला का इससे काफी अलग सोचना है. वो अपनी फैमिली को बढ़ाते रहने के लिए बेताब है और अभी ही, आधे दर्जन से ज्यादा बच्चों (Lady have 7 youngsters need extra) की मां है, पर वो फिर से मां बनना चाहती है.

mother of 7 kids want more baby 1

महिला ने सोशल मीडिया पर बताया कि वो किस-किस साल प्रेग्नेंट थी. (फोटो: tiktok/@arielctyson)

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार टेनिसी (Tennessee, USA) एरियल टेलर (Ariel Tyson) एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 8 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वो अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े मजेदार वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. उनके 7 बच्चे हैं, जिनमें 6 लड़के और 1 लड़की है. उनके एक बच्चे की मौत हो गई थी और पति-पत्नी को मिलकार एरियल का परिवार 9 लोगों का है. इसके बावजूद भी वो और बच्चें पैदा करना चाहती हैं और अपने परिवार को बढ़ाना चाहती हं.

 

Leave a Comment