ट्रंप के वकील ने बलात्कार के मामले पर रोक लगाने का सोमवार को अनुरोध किया
कैरल ने नवंबर में न्यूयॉर्क राज्य के एक कानून के तहत ट्रंप के खिलाफ मुकदमा दायर किया था
कैरल ने पिछले सप्ताह शुरु हुए मुकदमे के दौरान कहा था कि ट्रंप ने 1996 में मैनहट्टन में उनके साथ बलात्कार किया था
न्यूयॉर्क. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Trump Rape Case) के वकील ने अपने मुवक्किल के खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले पर रोक लगाने का सोमवार को अनुरोध किया और कहा कि संघीय अदालत में दीवानी मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश ट्रंप के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया रखते हैं. अटॉर्नी जोए टैकोपीना ने न्यायाधीश लुई ए. कैपलन के “व्यापक रूप से अनुचित और पक्षपातपूर्ण फैसलों” का हवाला देते हुए मामले पर रोक लगाने का अनुरोध किया.
स्तंभकार ई. ज्यां कैरल ने नवंबर में न्यूयॉर्क राज्य के एक कानून के तहत ट्रंप के खिलाफ मुकदमा दायर किया था. इस कानून के तहत दशकों पुराने यौन उत्पीड़न के मामलों में भी पीड़ित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा सकती हैं. कैरल (79) ने पिछले सप्ताह शुरु हुए मुकदमे के दौरान कहा था कि ट्रंप ने 1996 में मैनहट्टन में उनके साथ बलात्कार किया था.
एक व्यवसायी से राजनेता बने ट्रम्प ने कैरोल के ट्रायल में भाग नहीं लिया और सोमवार को स्कॉटलैंड में अपने गोल्फ कोर्स देखने गए थे. कैरोल ने पिछले बुधवार को छह-पुरुषों, तीन-महिला जूरी को बताया था कि ट्रम्प ने उनके साथ किस तरह से यौन शोषण किया था.